वकील राम मोहन राय को भाई सुब्बाराव सद्भावना पुरस्कार
ग्लोबल यूथ फेस्टिवल 2025 के समापन दिवस पर पानीपत के वरिष्ठ एडवोकेट और सामाजिक कार्यकर्ता राम मोहन राय को भाई सुब्बाराव सद्भावना पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार नेशनल यूथ प्रोजेक्ट द्वारा प्रदान किया जाता है, जो युवाओं को शांति,...
Advertisement
ग्लोबल यूथ फेस्टिवल 2025 के समापन दिवस पर पानीपत के वरिष्ठ एडवोकेट और सामाजिक कार्यकर्ता राम मोहन राय को भाई सुब्बाराव सद्भावना पुरस्कार से नवाजा गया।
यह पुरस्कार नेशनल यूथ प्रोजेक्ट द्वारा प्रदान किया जाता है, जो युवाओं को शांति, एकता और सद्भावना के लिए प्रेरित करने का माध्यम है। पुरस्कार के रूप में उन्हें प्रशस्ति पत्र, शॉल और 51,000 रुपये की राशि भेंट की गई। यह सम्मान न केवल राय के लंबे सामाजिक संघर्ष को मान्यता देता है, बल्कि भाई सुब्बाराव की विरासत को भी जीवंत करता है।
Advertisement
Advertisement