भगवंत मान कह रहे हैं एक बूंद पानी नहीं तो बैठक सार्थक कैसे
एसवाईएल नहर को लेकर गत दिवस हरियाणा-पंजाब की बैठक पर डबवाली से पूर्व विधायक अमित सिहाग ने सवाल उठाये और मुख्यमंत्री नायब सैनी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान खुलेआम कह रहे हैं कि हरियाणा को एक बूंद पानी भी नहीं मिलेगा, तब हरियाणा सरकार का बैठक को सार्थक कहना हैरान करने वाला है। अमित सिहाग ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी न तो हरियाणा के किसानों की आवाज़ उठा सके और न ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले को केंद्र के समक्ष प्रभावी ढंग से रख सके। हरियाणा को 12.55 मिलियन एकड़ फुट एमएएफ पानी मिलना चाहिए, जबकि उसे सिर्फ 10.67 एमएएफ मिल रहा है। दूसरी ओर पंजाब को तय मात्रा 14.67 एमएएफ के बजाय 17.15 एमएएफ से अधिक पानी मिल रहा है। अमित सिहाग ने पंजाब सरकार पर सिंधु जल संधि के निलंबन का हवाला देकर एसवाईएल मुद्दे से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह संधि रद्द नहीं हुई है और यदि भविष्य में रद्द होती भी है तो चेनाब से पानी लाने में दशकों और हजारों करोड़ खर्च होंगे। पूर्व विधायक ने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत एसवाईएल नहर का शीघ्र निर्माण हो, ताकि हरियाणा को उसका 3.5 एमएएफ पानी मिल सके। उन्होंने कहा कि मानसून के बावजूद डबवाली के टेल इलाकों तक पानी नहीं पहुंच रहा जो चिंताजनक है।