Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भगवान किसी जाति विशेष के नहीं सर्व समाज के : संदीप तंवर

Bhagwan Parshuram Sena, Azad Sena, Brahmin Mahasangh honoured the chief
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में मंगलवार को प्रधान संदीप तंवर व सचिव विनोद भारद्वाज को भगवान परशुराम की प्रतिमा भेंट करते सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 1 अप्रैल (हप्र) : स्थानीय कोर्ट परिसर के जिला बार कार्यालय में प्रधान संदीप तंवर व सचिव विनोद भारद्वाज को भगवान परशुराम की प्रतिमा देकर भगवान परशुराम सेना, आजाद सेना, ब्राह्मण महासंघ ने सम्मानित किया।

भिवानी बार के पूर्व प्रधान खुशीराम शर्मा, कमल आचार्य व वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील शर्मा दादरी वाले व परशुराम सेना के अध्यक्ष अरूण गौड़ ने संयुक्त रूप से कहा कि भगवान परशुराम को सत्य और न्याय के प्रतीक के रूप में जाना जाता है।

Advertisement

युवा पीढ़ी को मानने चाहिये परशुराम के आदर्श- संदीप तंवर

उन्होंने अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। विशेषकर युवा पीढ़ी को भगवान परशुराम के आदर्शों को अपने जीवन में धारण करना चाहिए। भगवान परशुराम का जीवन पराक्रम त्याग के साथ-साथ ज्ञान के महत्व की शिक्षा देता है।

प्रधान संदीप तंवर उप प्रधान विनोद भारद्वाज ने कहा कि भगवान किसी एक जाति विशेष के नहीं होते हैं अपितु सर्व समाज के होते हैं हमें उनके आदर्शों पर चलकर आगे बढ़ना चाहिए उनके त्याग व बलिदान से प्रेरणा लेकर दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए।

इस अवसर पर ये रहे मौजूद

इस अवसर पर अधिवक्ता कुलदीप शर्मा, पंकज शर्मा, नवीन उमरावत, शंकर शर्मा, जितेंद्र शर्मा खरकडी, सुरेश शर्मा, बजरंग लाल, शमशेर दहिया, हेमंत, प्रदीप वशिष्ठ, कृष्ण जोशी, साहिल शर्मा, पवन कालरा, संजय आचार्य, संदीप कुमार, पवन परमार, मुकेश गौड़, पंकज, सुमित तंवर, गौरव वरिष्ठ आदि मौजूद थे।

भगवान परशुराम के आदर्शों को धारण करें : कार्तिकेय शर्मा

Advertisement
×