ननद को सुसराल छोड़ने जा रही भाभी की सड़क हादसे में मौत
सोनीपत, 3 जुलाई (हप्र)
मायके में आई हुई अपनी ननद को छोड़ने उसकी ससुराल जा रही भाभी की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं ननद, उसकी बेटी व गाड़ी चला रहा मृतका का बेटा भी घायल हो गए। घायल उज्जवल की शिकायत पर पुलिस ने सिसाना के गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
रोहिणी सेक्टर-16, दिल्ली के उज्जवल ठाकुर ने पुलिस को बताया कि वह अपनी कार में अपनी बुआ प्रियंका, बुआ की लड़की प्रथा को छोड़ने के लिए भिवानी जा रहा था। इस दौरान उसके साथ उसकी मां लक्ष्मी देवी भी साथ थी। बुआ उसके साथ कार में आगे बैठी थी, वहीं मां व बुआ की बेटी पीछे बैठी थी। जब वह खरखौदा से रोहतक मार्ग पर सिसाना के पास पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार आ रही एक टाटा हैरियर गाड़ी ने उनकी कार को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे उनकी कार पलट गई और सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें कार से बाहर निकाला।
उसकी मां बेहोश हो चुकी थी। टक्कर मारने वाली गाड़ी के चालक ने अपनी पहचान सिसाना के जोगिंद्र के रूप में दी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए नागरिक अस्पताल सोनीपत ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसक मां लक्ष्मी देवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने उज्जवल की शिकायत पर गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।