लाडो लक्ष्मी योजना के नाम पर महिलाओं से विश्वासघात : संदलाना
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेश संदलाना ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा देश-प्रदेश की जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है। ऐसा ही एक उदाहरण सरकार ने अब दिया है। सीएम सैनी ने केवल उन महिलाओं को 2100 रुपये देने की घोषणा की है, जिनकी आय एक लाख रुपये से कम है। साथ ही इसमें महिलाओं की उम्र समेत कई अन्य शर्तें भी जोड़ दीं। भाजपा ने हरियाणा की महिलाओं के साथ विश्वासघात किया है। राजेश संदलाना ने कहा कि भाजपा ने चुनावों में सभी महिलाओं को 2100 रुपये देने की बात कहकर महिलाओं का वोट लिया, लेकिन अब अपने वादे से मुकर रही है। संदलाना ने कहा कि झूठ व फरेब की राजनीति करना भाजपा की पुरानी पहचान रही है। इससे पहले भी देश की जनता के खाते में 15 लाख रुपये लाने की बात कहकर भाजपा सत्ता में आई, लेकिन बाद में अपनी ही कही बात से प्रधानमंत्री मुकर गए। संदलाना ने कहा कि भाजपा अपने वादे को निभाए और प्रदेश की सभी महिलाओं को 2100 रुपये देने का काम करे।