मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वेस्ट से बेस्ट-आईटीआई छात्रों ने बनाये कार्यशील मॉडल

शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय आईटीआई नरवाना में अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन के सहयोग से एक कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें विभिन्न ट्रेडों के विद्यार्थियों ने अपशिष्ट पदार्थ (वेस्ट सामग्री) से विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के कार्यशील मॉडल तैयार किए। इन...
नरवाना में शिक्षक दिवस पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बनाये मॉडलाें के साथ आईटीआई छात्र। -निस
Advertisement

शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय आईटीआई नरवाना में अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन के सहयोग से एक कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें विभिन्न ट्रेडों के विद्यार्थियों ने अपशिष्ट पदार्थ (वेस्ट सामग्री) से विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के कार्यशील मॉडल तैयार किए। इन मॉडलों को बाद में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नरवाना के विद्यार्थियों को विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान भेंट किया गया। यह पहल छात्रों की रचनात्मकता और व्यावहारिक शिक्षा को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ वेस्ट सामग्री के सदुपयोग का संदेश भी देती है। कार्यक्रम में आईटीआई प्राचार्य ओमपाल, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रभारी दीपेंद्र सैनी, शिवचरण, नीलम चहल, तथा आईटीआई के प्रशिक्षण एवं नियोजन प्रकोष्ठ से विनीत कुमार, जसबीर मोर और राजेश कुमारी उपस्थित रहे। दोनों संस्थानों ने अगस्त्य फाउंडेशन के विजय सहारन और संदीप पवार का आभार व्यक्त किया।

Advertisement
Advertisement
Show comments