मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पात्र लोगों तक पहुंचाया जा रहा सरकारी योजनाओं का लाभ : नवीन जिंदल

सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में एक समान विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। हर वर्ग के पात्र लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा...
नवीन जिंदल।-फाइल फोटो
Advertisement

सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में एक समान विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। हर वर्ग के पात्र लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। देश के विकास में सरकार और आम जनता के साथ-साथ सामाजिक धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग है। यदि सभी आपस में मिलजुल कर कार्य करेंगे तो देश तेजी से विकसित होगा। सांसद गुरु तेग बहादुर सेवादल संस्था के सदस्यों से मुलाकात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने गुरु तेग बहादुर से बादल को सोलर सिस्टम लगवाने के लिए 11 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक भी सौंपा। सांसद जिंदल ने कहा कि गुरुओं और संतों कि इस भूमि पर विशेष कृपा रही है।

इस अवसर पर गुरु तेग बहादुर सेवा दल के चेयरमैन राजिंद्र सिंह, डायरेक्टर मनिंदर सिंह, एग्जीक्यूटिव मेंबर गुरचरण सिंह, हेड ग्रंथी गुरुद्वारा मंजी साहिब भाई साहिब सिंह, भाई रणजीत सिंह, मैनेजर हरकीरत सिंह, एडवोकेट मनोज दुआ, नवनीत गोयल, सुरेंद्र जैन आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments