भोजन परिवर्तन से बनें खुद के डॉक्टर : बीके जिग्नेश
ब्राह्मण धर्मशाला उचाना में चार दिवसीय विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें प्रमुख रूप से लोगों को बिना दवाओं के जीवन शैली सुधारने और भोजन परिवर्तन के माध्यम से स्वयं को स्वस्थ रखने के बारे में जानकारी दी गई। शिविर का संचालन कर रहीं प्राकृतिक स्वास्थ्य मार्गदर्शक डॉ. बीके जिग्नेश ने बताया कि केवल भोजन में परिवर्तन करके गंभीर से गंभीर बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है।
बीके जिग्नेश ने कहा कि आग पर पका हुआ भोजन शरीर को नुकसान पहुंचाता है। अगर हम केवल कच्चा व प्राकृतिक भोजन अपनाएं तो दवाओं की आवश्यकता ही नहीं रहती। हृदय रोग, मोटापा, बीपी, शुगर, किडनी रोग, थायरॉइड और अस्थमा जैसी बीमारियां केवल खानपान सुधारने से ही ठीक हो सकती हैं।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में लोगों को दवाओं से मुक्त होकर प्राकृतिक जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी जा रही है। शिविर में बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं और भोजन आधारित स्वास्थ्य समाधान में रुचि दिखा रहे हैं।