नौकरी देने वाले बनें, सीखने की चाह कभी न छोड़ें : राजीव जैन
समालखा, 4 जून (निस)
सोनीपत के मेयर व भाजपा नेता राजीव जैन ने कहा कि युवाओं को नौकरी देने वाला बनना चाहिए। तभी देश तरक्की की राह पर तेज गति से दौड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसलिए मेक इन इंडिया और स्टार्टअप इंडिया के लिए बीड़ा उठाया है। राजीव जैन यहां पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी (पाइट) में प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि छात्र-छात्राओं को प्रेरित कर रहे थे। 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने वाले पानीपत, सोनीपत व रोहतक के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल्स काॅन्फ्रेंस (एचपीएससी)ने यह सकारात्मक पहल की। समारोह मे एचपीएससी के जोनल सेंट्रल प्रेसिडेंट अंशुल पठानिया, सोनीपत के अध्यक्ष नीरज शर्मा, टीडीआई इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक दिनेश जिंदल, शिक्षा शिक्षा सदन के चेयरमैन अरुण बंसल एवं ऋषिकुल विद्या पीठ से डॉ.उमेश शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे।
मेयर राजीव जैन ने कहा कि हमारा देश पहले विश्वगुरु था, क्योंकि घर-घर में कुटीर उद्योग लगे हुए थे। आज वही समय लौटकर आ रहा है। हमारे युवाओं की प्रतिभा को पूरी दुनिया सराह रही है। हमारे युवाओं की बदौलत भारत अब जापान को पीछे करके चौथी अर्थव्यवस्था बन गया है। हमारा लक्ष्य दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का है। यह मेक इन इंडिया के सार्थक होने से ही संभव हो सकेगा। इसके साथ ही हमें अपनी जिम्मेदारी को भी समझना है।
हमें संस्कारी भी बनना है। राजीव जैन ने कहा कि अगर किसी परीक्षा में नंबर कम आएं तो हताश न हों। जीवन में आगे बढ़ना है तो निराश न हों। प्रयास करते रहें। आगे बढ़ने के लिए सीखने की मनोवृति को कभी न छोड़ें। पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, बोर्ड सदस्य शुभम तायल, निदेशक डॉ. शक्ति कुमार, डीन डॉ. बीबी शर्मा व एप्लाइड साइंस विभाग की अध्यक्ष डॉ. विनय खत्री ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाया।