नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल प्रतियोगिता की बनी चैम्पियन
कुरुक्षेत्र, 1 मार्च (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के न्यू जिम्नेजियम हॉल में 24 फरवरी से 1 मार्च के बीच आयोजित नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2024-25 में केयू महिला बास्केटबॉल ने इतिहास रचते हुए प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने केयू महिला बास्केटबाल टीम के सभी खिलाड़ियों, कोच एवं खेल निदेशक प्रो. डीएस राणा को इसके लिए बधाई दी। इस मौके पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल के बतौर मुख्यातिथि न्यू जिम्नेजियम हॉल में पहुंचने पर केयू खेल निदेशक प्रो. दिनेश राणा ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। कुलसचिव ने विजेता केयू महिला बास्केटबॉल टीम की सभी महिला खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि बेटियों को शिक्षित होने तथा हर क्षेत्र में आगे बढ़ने से ही देश तरक्की कर सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, शोध, विज्ञान तथा खेल सहित सांस्कृतिक क्षेत्रों में हमारी बेटियां बेटों से कम नहीं है।
उन्होंने कहा कि केयू महिला खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में केयू को गौरवान्वित किया है। उन्होंने 3 से 8 मार्च के बीच आयोजित होने वाले ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए भी केयू महिला बास्केटबॉल खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर केयू खेल निदेशक प्रो. दिनेश राणा ने बताया कि केयू ने नॉथ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला बास्केटबॉल टीम के फाइनल में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ को 61-45 से मात देकर विजेता का खिताब जीता। प्रतियोगिता में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर को 67-37 से हराया। गौरतलब है कि नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में लगभग 41 विश्वविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया था। इस मौके पर खेल निदेशक प्रो. डीएस राणा, कोच राजेश राजौंद, राजेश मैहला, मोनिका, मलकीत सिंह तथा डॉ. राजेश सोबती सहित सभी खिलाड़ी मौजूद रहे।