राज्य स्तरीय डॉक्यूमेंट्री प्रतियोगिता में बासिल बिजू प्रथम
कुरुक्षेत्र, 30 मई (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के मिनी ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय डॉक्यूमेंट्री प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि प्रो. विवेक चावला, निदेशक युवा एवं संस्कृति कार्यक्रम विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय और कार्यक्रम की अध्यक्षता जनसंचार संस्थान के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने की।
उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय डॉक्यूमेंट्री प्रतियोगिता से संस्थान और विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों में डॉक्यूमेंट्री के जरिये उनकी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। मुख्यातिथि प्रो. विवेक चावला ने कहा कि युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को मंच देने के लिए है, जो निरंतर अपना कार्य कर रहा है। उसी के प्रयास में राज्यस्तरीय डॉक्यूमेंट्री प्रतियोगिता का आयोजन जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान तथा युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी लेखन शैली, भाषण शैली पर अधिक ध्यान देना होगा ताकि वे अपनी रचनात्मकता का अधिक उपयोग कर सके। उन्होंने विद्यार्थियों को हिंदी पत्रकारिता दिवस और राज्यस्तरीय डॉक्यूमेंट्री प्रतियोगिता पुरस्कार प्राप्त करने वालो को बधाई दी। संस्थान के अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ. आबिद अली ने कार्यक्रम संचालन किया और कार्यशाला इंचार्ज जितेंद्र रोहिल्ला ने हिंदी पत्रकारिता दिवस एवं राज्य स्तरीय डॉक्यूमेंट्री प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह में धन्यवाद प्रस्ताव दिया। समारोह में प्रथम पुरस्कार-11000 हजार रुपये केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ के बासिल बिजू को प्राप्त हुआ, वहीं द्धितीय पुरस्कार-5100 रुपये, हेमंत शर्मा, जेसी बॉस विश्वविद्यालय, वाईएमसीए फरीदाबाद, तृतीय पुरस्कार-3100 रुपये, वैश्नवी, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, चौथा पुरस्कार-2100 रुपये ऐश्वर्या मौर्य, आर्य पीजी कॉलेज, पानीपत को मिला। चार 1100 रुपये के सांत्वना पुरस्कार नीतिश, आर्य पीजी कॉलेज पानीपत, निमिशा, गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार, हिबा पीके, केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ को दिए गए।