‘नियमित हुई कॉलोनियों में उपलब्ध करवाई जा रही मूलभूत सुविधाएं’
नगर निगम के वार्ड-21 के कांसापुर व अशोक विहार में 71 लाख की लागत से विभिन्न पक्की गलियां का निर्माण किया जाएगा। कांसापुर में काली माता मंदिर वाली गली और अशोक विहार में अंबेडकर भवन वाली गली का निर्माण किया जाएगा। इन विकास कार्याें का शुक्रवार को मेयर सुमन बहमनी ने कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा के बेटे एवं भाजपा नेता नेपाल सिंह, पार्षद मंजीत कौर की मौजूदगी में शिलान्यास किया और नारियल फोड़ विकास कार्याें का शुभारंभ किया। काली माता मंदिर व अंबेडकर भवन में आने जाने वाले राहगीरों को गलियाें से निकलने में आसानी होगी। मेयर सुमन बहमनी ने कहा कि हर नियमित कॉलोनी में विकास कार्य करवाए जा रहे है। हाल ही नियमित हुई कॉलोनियों में करोड़ों रुपये की लागत से गलियां, नालियां व अन्य मूलभूत सुविधाएं देने का कार्य किया जा रहा है। विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। हर वार्ड में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
तंग गलियों से ई-रिक्शा से होगा कचरा उठान
शिलान्यास समारोह के उपरांत नगर निगम द्वारा वार्ड 21 से कचरा कलेक्शन व उठान के लिए दो ई-रिक्शा दी गई। मेयर सुमन बहमनी व पार्षद ने इन वाहनों की चाबियां देकर वार्ड की तंग गलियों से कचरा कलेक्शन की शुरुआत की।