बाढ़ग्रस्त भूना व गोरखपुर का बड़ौली ने किया दौरा
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने शनिवार को जलभराव से घिरे गांव भूना व गोरखपुर का दौरा किया। उनके साथ जिला अध्यक्ष प्रवीण जोड़ा, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल व पूर्व विधायक दूड़ा राम भी शामिल रहे। भूना में उद्यम सिंह चौक...
Advertisement
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने शनिवार को जलभराव से घिरे गांव भूना व गोरखपुर का दौरा किया। उनके साथ जिला अध्यक्ष प्रवीण जोड़ा, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल व पूर्व विधायक दूड़ा राम भी शामिल रहे। भूना में उद्यम सिंह चौक व महाराजा अग्रसेन चौक के इलाके में 2 दुकानों में जाकर पानी से भरे बेसमेंट भी देखे। प्रदेशाध्यक्ष के समक्ष भूना के कार्यकर्ताओं का कहना था कि आज 8 से 9 दिन हो गए हैं, उनके घरों-दुकानों में 4 से 5 फुट पानी है। वह घर नहीं जा पा रहे। भूना नगर पालिका के चेयरपर्सन प्रतिनिधि पंकज पसरीजा ने कहा कि भूना से डूल्ट व भूना से सांचला रोड को 5 फुट तक ऊंचा उठाया जाए। भूना के नगरिकों ने प्रदेशाध्यक्ष को बताया कि भूना का जोहड़ जो कि 100 एकड़ से अधिक में था, सिमटकर मात्र 10 एकड़ का रह गया। उन्होंने जोहड़ की जमीन पर किए कब्जे छुड़वाने की मांग की। लोगों ने 2022 में हुए जलभराव से नुकसान का मुआवजा अभी तक न मिलने की शिकायत की। मोहनलाल बड़ौली ने अफसरों से पीने का पानी, खाना, दवाइयों का प्रबंध बढ़ाने को कहा। उन्होंने कहा कि जो किसान और व्यापारी बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, उन्हें पूरा मुआवजा दिया जाएगा। 2022 के नुकसान का मुआवजा भी जारी करवाया जाएगा।
Advertisement
Advertisement