बार एसोसिएशन ने नवनियुक्त सेशन जज सहित 4 जजों का किया स्वागत
बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप शर्मा, उप प्रधान हेमराज वधवा, सचिव सचिन सिंघल, सहसचिव अमित रोहिला और कोषाध्यक्ष दिनेश भाटिया ने सभी जजों का फूलों से स्वागत किया। अपने संबोधन में नवनियुक्त सेशन जज ने कहा कि वे और उनकी सारी टीम वकीलों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर रखेंगे। उन्होंने वकीलों से अपील की कि केसों के शीघ्र निपटान में अदालतों का सहयोग करें।
बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप शर्मा ने कैथल की बार हमेशा बेंच के साथ तालमेल से चली है और भविष्य में भी चलती रहेगी। एडवोकेट पीएल भारद्वाज, अरविंद खुराना ने भी अपने विचार व्यक्त किए। एडवोकेट ज्ञानचंद गुप्ता और राजेंद्र चहल ने चुटकुले और गजल सुनाकर वकीलों का मनोरंजन किया।
मंच का संचालन एसोसिएशन के सचिव सचिन सिंघल ने किया। इस मौके पर एडीजे डाॅ. नंदिता कौशिक, अनुपामिश मोदी, विवेक यादव, डाॅ. अमित गर्ग, सीजेएम विनोद कुमार, संदीप कौर, अंकिता महाजन, तुषार शर्मा, प्रिंस कुमार, प्रशिक्षु जज माधव मित्तल, जसमिन, साक्षी मैंगी, गुंजन ठाकुर, उपभोक्ता आयोग की प्रेजीडेंट नीलम कश्यप भी उपस्थित थीं।