बंसी लाल दुआ बने श्री शिव कावड़ सेवा संघ के प्रधान
श्री शिव कावड़ सेवा संघ की बैठक पंजाबी धर्मशाला जगाधरी में हुई, जिसमें सर्वसम्मति से बंसी लाल दुआ को प्रधान बनाया गया, जबकि पूर्व प्रधान शाम मेंहदीरत्ता को अध्यक्ष बनाया गया है। संघ के नवनियुक्त प्रेस प्रवक्ता एडवोकेट केवल कृष्ण...
Advertisement
श्री शिव कावड़ सेवा संघ की बैठक पंजाबी धर्मशाला जगाधरी में हुई, जिसमें सर्वसम्मति से बंसी लाल दुआ को प्रधान बनाया गया, जबकि पूर्व प्रधान शाम मेंहदीरत्ता को अध्यक्ष बनाया गया है। संघ के नवनियुक्त प्रेस प्रवक्ता एडवोकेट केवल कृष्ण सैनी ने बताया कि गत लंबे 31 वर्ष से यह संगठन शिव भक्तों की सेवा कर रहा है। उन्होंने नव निर्वाचित प्रधान से आपसी तालमेल से सभी को साथ लेकर चलने की प्रेरणा देते हुए उनको शुभकामनाएं दी। नवनियुक्त प्रधान बंसी लाल दुआ ने कहा कि उन्हें सभी का सहयोग चाहिए। सभी टीम भावना से काम करेंगे। संघ का उप प्रधान नवल किशोर, महासचिव रमेश मेंहदीरत्ता, ओम मेंहदीरत्ता, शिव चंद, हरीश, कोषाध्यक्ष सतीश बक्शी, अनिल मेहता, भगवत मेंहदीरत्ता को बनाया गया है।
Advertisement
Advertisement