बैंक अधिकारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के बैनर तले पूरे देश के अधिकारी दो दिवसीय हड़ताल पर हैं। शुक्रवार को भी इनकी हड़ताल जारी रही। अधिकारी 5 दिवसीय बैंकिंग डे, चेक न लगाने बारे, परिक्जिस्ट टैक्स में 100 %...
ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के बैनर तले पूरे देश के अधिकारी दो दिवसीय हड़ताल पर हैं। शुक्रवार को भी इनकी हड़ताल जारी रही। अधिकारी 5 दिवसीय बैंकिंग डे, चेक न लगाने बारे, परिक्जिस्ट टैक्स में 100 % छूट, मेडिकल एरियर व नई बेसिक पर मेडिकल समेत अन्य लंबित मांगों के समाधान आदि को लेकर हड़ताल कर रहे हैं।
फेडरेशन के ऑल इंडिया प्रधान एस. के. कटारिया ने कहा कि अधिकारियों ने मजबूरी में यह कदम उठाया है। प्रबंधन और श्रम आयुक्त स्तर पर हुई वार्ताओं के बावजूद मांगों पर कोई ठोस समाधान नहीं निकला। इसलिए अधिकारी वर्ग ने अपने दो दिन का वेतन कटवाकर संघर्ष का रास्ता चुना है। फेडरेशन ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन किसी संगठन या व्यक्ति के विरोध में नहीं, बल्कि अपने अधिकारों की बहाली और न्यायपूर्ण व्यवहार के लिए है। इस मौके पर बैंक के प्रमोद शर्मा, प्रशांत, चरणजीत, गीता चौधरी, संजय चौधरी, धर्मेंद्र, रवींद्र गहलोत, विजेंदर, अनूप, रणजीत, राजिंदर, रीतू, लीना, अमित, कंवलजीत भाटिया, कमल, अनिल डांगे आदि उपस्थित रहे।