ऑनलाइन गेमिंग पर रोक से युवाओं की सुरक्षा बढ़ी : मदन चौहान
भाजपा ओबीसी मोर्चा हरियाणा के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मेयर मदन चौहान का कहना है कि भारत की कर प्रणाली और सामाजिक जीवन में हाल ही में लिए गए निर्णय मील का पत्थर साबित हुए हैं। केंद्र सरकार ने पीएम नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सक्षम मार्गदर्शन में वस्तु एवं सेवा कर व्यवस्था को सरल बनाते हुए 12% और 28% स्लैब को समाप्त कर केवल 5% और 18% स्लैब का नया ढांचा लागू करने का ऐतिहासिक कदम उठाया है। यह पहल आम उपभोक्ता को सीधी राहत प्रदान करेगी, महंगाई को नियंत्रित करेगी और व्यापार जगत को नई स्फूर्ति देगी। इसी क्रम में सरकार ने युवाओं और परिवारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन मोबाइल गेम्स में हो रही वित्तीय गतिविधियों पर भी प्रतिबंध लगाया है। यह निर्णय उन लाखों अभिभावकों के लिए राहत लेकर आया है जिनके बच्चे गेम्स के आकर्षण में अनजाने में बड़ी धनराशि गंवा बैठते थे।