बलवान व अमित देशवाल इनेलो में शामिल
इसराना हलके के मतलौडा में कांग्रेस कार्यकर्ता अमित देशवाल की कृष्णा डेयरी पर सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें इनेलो के जिला अध्यक्ष कुलदीप राठी, हलका प्रधान राजेंद्र जागलान सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान कांग्रेस...
इसराना हलके के मतलौडा में कांग्रेस कार्यकर्ता अमित देशवाल की कृष्णा डेयरी पर सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें इनेलो के जिला अध्यक्ष कुलदीप राठी, हलका प्रधान राजेंद्र जागलान सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता बलवान देशवाल व अमित देशवाल कांग्रेस छोडकर इनेलो में शामिल हो गये। कुलदीप राठी ने दोनों को पटका पहनाकर इनेलो में शामिल किया और पूरा मान सम्मान देने का आश्वासन दिया। वहीं कुलदीप राठी ने कहा कि इनेलो द्वारा 25 सितंबर को स्वर्गीय चौ. देवीलाल के जन्मदिन को रोहतक में सम्मान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। पानीपत जिला के चारो हलकों से भी हजारों कार्यकर्ता रोहतक पहुंचेंगे। कुलदीप राठी ने कार्यकर्ताओं से भारी संख्या मे 25 सितंबर को रोहतक पहुंचने का निमंत्रण दिया। मीटिंग को इसराना हलका प्रधान राजेंद्र जागलान ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सुरजभान बोदला पूर्व सरपंच, जयकरण देशवाल, सुंदर देशवाल, जगमेन्द्र देशवाल,सौरभ देशवाल, मनीष देशवाल, जगदीश देशवाल, मिता, राजपाल व अजय आदि मौजूद रहे।