सिपाही से लेफ्टिनेंट बने बालू के सोनू
कलायत (निस)
गांव बालू विढ़ान पट्टी के सोनू ने मेहनत और लगन से सेना में सिपाही पद से लेफ्टिनेंट बनकर गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सोनू का गांव पहुंचने पर युवाओं और ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। लेफ्टिनेंट सोनू ने पिता कृष्ण के साथ सबसे पहले शहीद सिपाही करमचंद के स्मारक पर जाकर शहीद सिपाही करमचंद, शहीद सिपाही नफे सिंह और शहीद कैप्टन पूनम रानी को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन कैथल के सदस्यों ने उन्हें सम्मानित किया। बालू खाप के प्रधान रामचंद्र ने सोनू की उपलब्धि को पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा कि सोनू जैसे युवा ग्रामीण बच्चों को प्रेरित कर रहे हैं कि वे भी उच्च पदों पर पहुंच सकते हैं और देश सेवा में अपना योगदान दे सकते हैं, जिससे उनमें देशभक्ति का जज्बा बढ़ेगा और वे नशे जैसी बुराइयों से दूर रहेंगे।