नौकायन में गोल्ड मेडल जीतने पर बलराज पंवार सम्मानित
गांव कैमला में इंदिरा गांधी ग्रामीण बस्ती स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर में बुधवार को विश्वकर्मा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में भजन गायिका अंजलि आर्य ने शिरकत की। इस अवसर पर वियतनाम में आयोजित नौकायन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले गांव के बेटे बलराज पंवार को समाज ने सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत हवन से हुई। पं. जयपाल शर्मा ने वेद मंत्रों के साथ पूजा करवाई और समाज के लोगों ने आहुति डाली। इसके बाद भजन गायिका अंजलि आर्य ने भगवान विश्वकर्मा की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि कैमला के बेटे बलराज पंवार ने अपने संघर्ष और मेहनत से गांव, जिला और प्रदेश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उनका गोल्ड मेडल न केवल गांव बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है। बलराज पंवार ने कहा कि अब वे एशियन गेम्स की तैयारी कर रहे हैं और फिर ओलंपिक पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इस अवसर पर राजेश धीमान, रविशंकर धीमान, रविंद्र धीमान व मनीष धीमान मौजूद रहे।
