बलराज जागलान बने भाकियू इसराना ब्लाॅक के प्रधान
इसराना के छोटू राम किसान भवन में बुधवार को हुई भाकियू की बैठक में इसराना ब्लॉक कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता कारद के पूर्व सरपंच हरिचंद मलिक ने की। किसान भवन के प्रधान व भाकियू के जिला...
Advertisement
इसराना के छोटू राम किसान भवन में बुधवार को हुई भाकियू की बैठक में इसराना ब्लॉक कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता कारद के पूर्व सरपंच हरिचंद मलिक ने की। किसान भवन के प्रधान व भाकियू के जिला प्रधान दिलबाग बिंझौल की देखरेख में हुई बैठक में सर्वसम्मति से बलराज जागलान कारद को ब्लॉक इसराना प्रधान व जोगिंद्र जग्गी इसराना को उप प्रधान चुना गया। इस मौके पर किसान भवन की जिला स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया गया, जिसमें राजेन्द्र जागलान इसराना, निशान मलिक उग्राखेड़ी, रामकुमार पूर्व चेयरमैन खोतपुरा, जयकुवार कादियान सिवाह व रणधीर नैन भालसी को शामिल किया गया। बैठक में भाकियू एकता सिद्धूपुर जिला प्रधान शमशेर पुनिया, इसराना किसान भवन के प्रधान देवेन्द्र जागलान, राजेन्द्र जागलान, सत नारायण कुंडू, सतपाल सिंह आटा व शमशेर मलिक मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
