मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Bal Bhawan School-खेलों से भविष्य का खाका तय करें युवा : देवेंद्र कादियान

Youth should decide the future through sports: Devendra Kadian
गन्नौर के बाल भवन स्कूल में रविवार को आयोजित समारोह में एक मेधावी छात्रा को पुरस्कृत करते विधायक देवेंद्र कादियान।-हप्र
Advertisement

गन्नौर (सोनीपत), 8 दिसंबर (हप्र) : विधायक देवेंद्र कादियान ने (Bal Bhawan School) कहा कि खेलों के माध्यम से विद्यार्थी अपने भविष्य का खाका तय कर और आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि मगर अच्छा कैरियर बनाने के लिए खेलों के साथ-साथ शैक्षणिक गतिविधियों पर भी बराबर का फोकस रहना चाहिए।

Bal Bhawan School-खेल महोत्सव को संबोधित कर रहे थे

कादियान रविवार को बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित खेल महोत्सव को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि नपाध्यक्ष अरुण त्यागी, जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया, नपा वाइस चेयरमैन दिनेश अदलखा व धर्मबीर नंबरदार भी मौजूद रहे।

Advertisement

TB Free Campaign-सोनीपत में सौ दिन टीबी की जांच करेगी मेडिकल वैन

छात्रों के लिये आयोजित हुए स्पर्धाएं

स्कूल प्रबंधक बीबी गुप्ता व प्रिंसिपल जयभारत गुप्ता ने बुके भेंट कर स्वागत किया। इसके उपरांत जूनियर और सीनियर छात्रों के लिए ट्रैक और फील्ड स्पर्धाएं हुई जिनमें 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, रिले रेस, लेमन रेस आदि शामिल थी।

Bal Bhawan School के छात्रों ने दर्शाया योग का महत्व

छात्रों ने योग का प्रदर्शन करते हुए मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का महत्व दर्शाया। खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को मुख्यातिथि कादियान के हाथों सम्मानित कराया।

जल्द ही 100 बैड के साथ सोनीपत अस्पताल का होगा कायाकल्प : निखिल मदान

खेल स्टेडियम बनाने की मांग

विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि पिछले दिनों विधानसभा सत्र में गन्नौर के गांव दतौली व पुरखास में खेल स्टेडियम बनवाने की मांग की है। उम्मीद है सरकार गन्नौर में बेहतर खेल स्टेडियम की सौगात देगी, क्योंकि सोनीपत जिले के खिलाडिय़ों ने देश का नाम रोशन किया है। महोत्सव के समापन पर अतिथियों को स्कूल प्रबंधन ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Advertisement
Tags :
chetan sharmaConferenceDevendra Kadianhannah kobayashiharyana newskerala lottery result todayman united vs nottm forestMatrimonial Introduction Conferencenagaland state lotteryprabath jayasuriyarpf admit cardSubhash Ghaiwtc points tableगन्नौरगन्नौर-सोनीपतगोहाना-सोनीपतमौसमहरियाणा