बच्चों की प्रतिभा निखारने हेतु बाल भवन ने दिया मंच : सुमन बहमनी
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा यमुनानगर में आयोजित बाल प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन बतौर मुख्यातिथि मेयर सुमन बहमनी ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि बच्चों की प्रतिभा निखारने हेतु हर वर्ष बाल भवन में बाल महोत्सव के दौरान स्कूली बच्चों की विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिताएं करवाई जाती है, ताकि उन्हें उचित मंच मिल सके। जिला बाल कल्याण अधिकारी सुखमिंदर ने कहा कि प्रतियोगिताओं में ग्रुप द्वितीय कक्षा छठी से आठवी तक के लगभग 30 स्कूलों के 350 छात्रों ने भाग लिया। सुंदर लेखन अंग्रेजी में चाहत ने पहला, महक ने दूसरा और रमणीक कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। सुंदर लेखन हिंदी में छवि सिंह प्रथम, अमन द्वितीय और परी तृतीय स्थान पर रहे। एकल गायन में समनीत शर्मा ने पहला, राजन ने दूसरा और कार्तिक शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। समूह गायन में स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल हुड्डा जगाधरी की टीम प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर जगाधरी द्वितीय और सरस्वती स्कूल शुगर मिल की टीम तृतीय रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय माध्यमिक विद्यालय चाहड़ों की टीम ने पहला, एसडी पब्लिक स्कूल मॉडल टाऊन की टीम ने दूसरा और स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल कैंप की टीम ने तीसरा पुरस्कार हासिल किया। इस मौके पर्यावरण मित्र गोबिंद सिंह भाटिया कोऑर्डिनेटर, राम अवतार सैनी, सिल्की, ममता, गुलबशा, नवीन, संजीव ओझा, पीओ कर्मवीर, अंकित पांडे, विकास कपूर सहित समस्त स्टाफ ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई। शिक्षक अंजू, सतबीर चौहान, निशा शर्मा, प्रिंस वर्मा,रजनी, लवण्य, तेजपाल वालिया, मनजीत सिंह, किरण, आस्था श्रीवास्तव ने बतौर निर्णायक भूमिका निभाई।