बिशना मल स्कूल कालांवाली में बाल भारती का गठन
बिशना मल जैन सरस्वती विद्या मंदिर कालांवाली में बाल भारती का गठन उत्साह व लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत किया गया। चुनाव प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा, कोऑर्डिनेटर सरिता मुंजाल व शिक्षकों की देख-रेख में शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संपन्न हुए। कक्षा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने पूरे जोश के साथ मतदान किया। वंदना सत्र में बाल भारती की प्रमुख सौम्या पटेल ने सभी छात्रों को बाल भारती की कार्यप्रणाली से अवगत कराया और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की। बाल भारती के अध्यक्ष मुस्कान (नवमी) और उपाध्यक्ष जैसमीन (नवमी) चुने गए। सेनापति रूपिंदर (नवमी), उप सेनापति प्रभजोत (नवमी), खोया पाया विभाग अध्यक्ष जीवितेश (आठवीं), अमरिंदर (आठवीं )चुने गए। इसके अतिरिक्त विद्यालय के विभिन्न विभागों के लिए भी छात्र प्रमुख नियुक्त किए गए जैसे अनुशासन, स्वच्छता, गणवेश, खेल, बागवानी, जल-विद्युत, फर्नीचर, संस्कृति, पुस्तकालय, चिकित्सा, साज-सज्जा आदि। प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा ने सभी निर्वाचित छात्रों को शुभकामनाएं दी। साथ में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई।