मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सिर पर डंडा मारकर बेकरी दुकानदार से लूटपाट

पनौड़ी रोड पर दुकान में घुसकर दो युवकों ने की वारदात
Advertisement

पनौड़ी रोड पर बैकरी दुकानदार के सिर में ठंडा मारकर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। हमलावरों ने 40 हजार रुपए लूट लिये और 80 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिये। गांव पीर बड़ौली निवासी सतीश कुमार की पनौड़ी रोड पर बैकरी की दुकान है। शुक्रवार की दोपहर को सतीश का बेटा आकाश दुकान पर बैठा हुआ था। शिकायतकर्ता सतीश कुमार के मुताबिक, आकाश ने करीब पौने दो बजे दुकान खोली थी और वह सफाई करके दुकान पर बैठा था। इसके बाद अचानक दो युवक दुकान पर आए। एक युवक ने दुकान पर आते ही बिस्किट का पैकेट मांगा, जैसे ही आकाश अपनी सीट से उठकर बिस्किट लाने के लिए दुकान के अंदर जाने लगा तो एक युवक ने पीछे से उसके सिर में डंडे से वार कर दिया। वार इतना जोरदार था कि आकाश वहीं पर बेहोश हो गया। हमलावरों ने आकाश की जेब से 40 हजार रुपए निकाल लिए और दुकान का शटर बंद करके मौके से फरार हो गए। सतीश ने शिकायत में बताया कि कुछ देर बाद मेरा छोटा बेटा आशीष करनाल से दुकान पर आया, उसने शटर खोला तो आकाश अंदर बेहोश पड़ा था, जिसके बाद उसके होश उड़ गए। उसने आकाश को संभाला और पानी पिलाकर होश में लाया।  हमने तुरंत डायल-112 को कॉल किया।  और पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसके बाद हम आकाश को घरौंडा के सरकारी अस्पताल में लेकर गए। घर लौट आए, लेकिन जब बेटे ने अपना फोन चेक किया और ऑनलाइन अकाउंट में बैलेंस चैक किया तो उसमें से 80 हजार रुपए गायब थे।

Advertisement
Advertisement
Show comments