मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राजकीय स्कूल अढोन में 112 बच्चों को बैग, स्टेशनरी वितरित

शिक्षा को प्रोत्साहित करने और विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति रुचि जाग्रत करने के उद्देश्य से निष्काम सेवा अभियान के तहत सतयुग दर्शन चेरिटेबल ट्रस्ट कुरुक्षेत्र की ओर से राजकीय स्कूल अढोन में 112 विद्यार्थियों को स्कूल बैग व स्टेशनरी...
कुरुक्षेत्र में विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित करते सतयुग दर्शन चेरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य व अन्य। -हप्र
Advertisement

शिक्षा को प्रोत्साहित करने और विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति रुचि जाग्रत करने के उद्देश्य से निष्काम सेवा अभियान के तहत सतयुग दर्शन चेरिटेबल ट्रस्ट कुरुक्षेत्र की ओर से राजकीय स्कूल अढोन में 112 विद्यार्थियों को स्कूल बैग व स्टेशनरी वितरित किए गए।

स्कूल के हैड मास्टर सतीश कुमार ने कहा कि इस तरह की पहल बच्चों के लिए प्रेरणादायक होती है। हैड मास्टर सतीश कुमार व स्कूल के शिक्षकों ने कहा कि ऐसे प्रयास विद्यार्थियों में उत्साह और पढ़ाई के प्रति लगन बढ़ाते हैं। गांव के सरपंच संजीव कुमार ने इस कार्य के लिए सतयुग दर्शन चेरिटेबल ट्रस्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे अवश्य ही बच्चों में पढ़ाई को लेकर उत्साह बढ़ेगा। ट्रस्ट के सदस्य एचसी मुंजाल ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जरूरतमंद बच्चों की आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु ऐसे कार्य नियमित रूप से किये जाने चाहिए।

Advertisement

बताया कि इसका उद्देश्य यही है कि किसी भी बच्चे को संसाधनों की कमी के कारण पढ़ाई से वंचित न रहना पड़े। एचसी मुंजाल ने विद्यार्थियों को मेहनत, लगन और नियमित रूप से स्कूल आने का संदेश दिया। इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य मनोज गाबा व जितेंद्र अरोड़ा, नंबरदार धर्मपाल सहित विद्यालय का स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments