ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Badhra MLA Umed Patuwas -कोताही बरतने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

Badhra MLA Umed Patuwas held an open court and listened to the problems
चरखी दादरी के कस्बा बाढड़ा में मंगलवार को खुला दरबार में जन समस्याएं सुनते विधायक उमेद पातुवास।- हप्र
Advertisement
चरखी दादरी, 25 फरवरी (हप्र)

भाजपा के बाढड़ा विधायक उमेद सिंह पातुवास (Badhra MLA Umed Patuwas)ने कहा कि अधिकारी ईमानदारी के साथ लोगों की समस्याओं का निपटारा करें। साथ ही विकास को लेकर सरकार की योजनाओं को यथा शीघ्र धरातल पर लाने का काम करें। कोताही बरतने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ठोस कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

विधायक उमेद पातुवास ने मंगलवार को कस्बा बाढड़ा में खुला दरबार लगाकर जन समस्याएं सुनने के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को साफ कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा जनकल्याण की भावना है जिसको धरातल पर लागू करें। उन्होंने गर्मी के सीजन को देखते हुए बिजली, पानी की आपूर्ति में बढोतरी का आदेश भी दिया। विधायक ने इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को शिकायतों का तत्काल प्रभाव से समाधान करने व एक सप्ताह बाद उनका फीडबैक रिपोर्ट लेने के निर्देश भी दिये। इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, एसडीएम दलजीत सिंह, सुधीर चांदवास, जिला पार्षद सुनील हड़ौदी, चेयरमैन आनंद फौजी, शमशेर पंचगावां, सज्जन डांडमा, संदीप सांगवान इत्यादि मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Badhra MLAUMED PATUWAS