नई दिल्ली में 15 अगस्त के कार्यक्रम में सम्मानित होंगे बाबैन के सरपंच
भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबैन के सरपंच संजीव सिंगला गोल्डी के ईमानदारी से विकास कार्य करवाने को लेकर उन्हें 15 अगस्त को नई दिल्ली में ग्राम विकास मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। बाबैन के लोगों का कहना है कि संजीव एक ईमानदार नेता व सरपंच है। संजीव सिंगला को गांव में बेहतर विकास कार्य को लेकर बाबैन पंचायत ने ब्लाॅक स्तर पर बेहतर कार्य करने पर पहला स्थान मिला है। जैसे ही पंचायत को राष्ट्रीय स्तर पर ब्लाॅक को प्रथम स्थान मिलने की सूचना मिली तो गांव के लोग खुशी से झूम उठे। अब 15 अगस्त को सरपंच संजीव गोल्डी पत्नी उर्मिल सिंगला के साथ लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे। उन्हें15 अगस्त पर ग्राम विकास मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। सरपंच गोल्डी ने कहा कि उन्होंने सरकार की ओर से हर घर जल योजना को लागू किया। जिसके तहत गांव के सभी लोगों को पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव के 9 लोगों को चुनकर उन्हें इस योजना का लाभ दिलवाया। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान कार्ड लगभग 3000 लोगों को आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ मिला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार जताया। ब्लॉक सरपंच एसोसिएशन बाबैन ने भी बाबैन पंचायत को शुभकामनाएं दीं