सीवन में बाबा खाटू श्याम संकीर्तन का आयोजन
सीवन में बाबा नारायण दास मंदिर में श्रीबाबा खाटू श्याम परिवार सीवन द्वारा आयोजित 12वां विशाल श्री श्याम संकीर्तन एवं भव्य भंडारा आयोजित किया गया। इसकी शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्षा हेमलता सैनी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैली मुंजाल, महंत टीना माई तथा समाजसेवी विनेश मेहता ने संयुक्त रूप से की। पूजन कार्य पं. बिट्टू शर्मा द्वारा किया गया। मंच संचालन मांगेराम शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि ज्योति सैनी ने श्री बाबा खाटू श्याम जी की महिमा का गुणगान किया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक मीत लाडला अंबाला वाले ने भजनों से ऐसा भक्तिभाव जाग्रत किया कि श्रद्धालु झूम उठे। सीवन सहित आसपास के क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु बाबा के दरबार में पहुंचे। माथा टेकने के लिए लंबी कतारें लगी रही। भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रेमपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख श्रद्धालुओं में मधु कंसल, वीना मेहता, प्रवेश चुटानी, बलविंद्र जांगड़ा, पाली सैनी, शिल्पा, वन्या, नरेंद्र सैनी, रवि मौर्य, अमित गर्ग, मनोज गिरधर शामिल रहे।