हरियाणा पुलिस अकादमी में बी स्तरीय कल्याण सभा आयोजित
करनाल, 14 जून (हप्र)
बी स्तरीय कल्याण सभा का आयोजन हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन के हर्षवर्धन सभागार में किया गया। यह कल्याण सभा शत्रुजीत कपूर, पुलिस महानिदेशक हरियाणा की अध्यक्षता में हुई। इस कल्याण सभा में हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डॉ अरशिन्दर सिंह चावला, सोनीपत की पुलिस आयुक्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ममता सिंह , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशासन एवं आधुनिकीकरण अमिताभ सिंह ढिल्लों, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था एवं अपराध संजय कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्तचर विभाग सौरभ सिंह व प्रदेश पुलिस की विभिन्न इकाइयों के प्रतिनिधि अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। इस कल्याण सभा में मंच के माध्यम से बिन्दुवार रिपोर्ट एआइजी वेलफेयर मोहित हांडा द्वारा प्रस्तुत की गई।
डीजीपी कपूर ने शिक्षा के महत्व की ओर संकेत करते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस में कई वर्षों पहले हरियाणा पुलिस ने डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूलों की पहल की गई थी जिसका उद्देश्य पुलिस कर्मचारियों के बच्चों को सस्ती व अच्छी शिक्षा मुहैया कराना था जो आज पूरी तरह से सफल हो चुकी है।
पंचकूला में नये आवासीय भवन बनाने पर हुई चर्चा
डीजीपी कपूर ने पुलिस कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधा, दुर्घटना में मृतक पुलिस कर्मचारियों के लिए राशि, पुलिस कर्मचारियों के बच्चों के लिए कौशल प्रशिक्षण, पदोन्नति व पुलिस कर्मचारियों को अपने निजी आवास के लोन की सुविधा उपलब्ध कराने तथा मधुबन परिसर व पंचकूला में नए आवासीय भवन बनाने आदि बिन्दुओं पर भी चर्चा की। इस कल्याण सभा में हिसार रेंज के एडीजीपी केके राव, गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त एडीजीपी विकास अरोड़ा, एडीजीपी टेलीकॉम, ट्रैफिक एंड हाईवे एडीजीपी हरदीप सिंह दून, पंचकूला के पुलिस आयुक्त सिबाश कबिराज, झज्जर की पुलिस आयुक्त डॉ. राजश्री सिंह, रोहतक रेंज के आईजी वाई पूरन कुमार, आईजीपी कानून एवं व्यवस्था राकेश कुमार आर्य, आईजी आईआरबी भौंडसी बी सतीश बालान, आईजी साउथ रेंज रेवाड़ी अशोक कुमार, आईजी एचएपी ओपी नरवाल, आईजी अम्बाला रेंज पंकज नैन, अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, प्रदेश पुलिस की विभिन्न ईकाइयों के प्रतिनिधि अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।