मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आजमपुर के सरपंच नवीन सैनी ने बाल आश्रम के बच्चों को दिया प्रीतिभोज

नारायणगढ़ (निस) : खंड नारायणगढ़ के गांव आजमपुर के नवनिर्वाचित सरपंच नवीन सैनी ने चुनाव में मिली जीत के बाद बाल आश्रम नारायणगढ़ के बच्चों को प्रीतिभोज करवाकर अपनी खुशियां साझा की। इस अवसर पर बच्चों के साथ आश्रम के...
Advertisement

नारायणगढ़ (निस) :

खंड नारायणगढ़ के गांव आजमपुर के नवनिर्वाचित सरपंच नवीन सैनी ने चुनाव में मिली जीत के बाद बाल आश्रम नारायणगढ़ के बच्चों को प्रीतिभोज करवाकर अपनी खुशियां साझा की। इस अवसर पर बच्चों के साथ आश्रम के संचालक बलजिंद्र सिंह, निरीक्षक राजेन्द्र रावत व काउंसलर मीनाक्षी सैनी मौजूद रही। सरपंच नवीन सैनी ने कहा कि इन बच्चों के भोज करने का अवसर उन्हें प्राप्त हुआ है] जो उनका सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि बच्चों के कोमल हृदय में भगवान का वास होता है] उनके साथ अपनी खुशियां साझा करना बच्चों व भगवान के प्रति आदर सम्मान को बढ़ावा को देता है, जिससे हमें सकारात्मक शक्ति मिलती है। इस अवसर पर आश्रम प्रबंधन व बच्चों ने राधाकृष्ण का स्मृति चित्र देकर सरपंच को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Advertisement

Advertisement
Show comments