आयुष्मान योजना शाहाबाद में अस्पतालों के अढ़ाई करोड़ रुपए बकाया
आईएमए शाहाबाद के प्रधान और सिद्धार्थ अस्पताल के डाॅ. दीपक शर्मा ने कहा है कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जो 6 प्राइवेट अस्पताल शाहाबाद में उपचार को अधिकृत हैं उनके अनुमानित 2 से अढाई करोड़ रुपए का भुगतान सरकार की ओर बकाया है। उन्होंने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि सरकार अस्पतालों को उन द्वारा प्रस्तुत रिकार्ड के अनुसार भुगतान न करके काफी राशि कटौती करके दे रही है, लेकिन मानवीय आधार पर यह अस्पताल फिर भी आगंतुक रोगियों का आयुष्मान योजना के अंतर्गत उपचार कर रहे हैं। औसतन 400 मरीज अधिकृत अस्पतालों में आयुष्मान योजना के अंतर्गत उपचार हेतू प्रतिदिन आने का अनुमान है। डाॅ. दीपक शर्मा ने कहा कि जहां तक कई नामित बीमारियों व आप्रेशन का उपचार आयुष्मान कार्ड पर प्राइवेट अस्पताल में करवाने पर रोक लगाने का प्रश्र है, इससे रोगियों को भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है क्योंकि सरकारी अस्पतालों में तो बैन किए गए इन रोगों के उपचार की सुविधाएं ही नहीं हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार प्राइवेट अस्पतालों पर लगाई गई रोक हटाए और रोक संबंधी अपने निर्णय की पुनर्समीक्षा करे।