ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के काउंटडाउन कार्यक्रम की आयुष विश्वविद्यालय को मिली जिम्मेदारी

विश्वविद्यालय की ओर से 9 मई को ज्योतिसर में होगा भव्य कार्यक्रम
श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 19 अप्रैल (हप्र)

विश्वभर में 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के तहत श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के योग विभाग को एक विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (आयुष मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा आयोजित “100 दिन, 100 शहर, 100 संस्थान“ काउंटडाउन कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष विश्वविद्यालय के आयुर्वेद अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान का चयन किया गया है। विश्वविद्यालय ने तैयारियां आरंभ कर दी हैं। इसी शृंखला में 43वें दिन 9 मई को विश्वविद्यालय के योग विभाग द्वारा कुरुक्षेत्र के गांव ज्योतिसर में भव्य कार्यक्रम किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए संस्थान की ओर से अनुदान राशि भी प्रदान की गई है। कार्यक्रम में शहर की प्रमुख सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों भी मौजूद रहेंगे।

Advertisement

आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान ने कहा कि यह हमारे विश्वविद्यालय के लिए गर्व और हर्ष का विषय है कि मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान ने हमें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के काउंटडाउन कार्यक्रम के लिए चुना है। योग विभाग की चेयरपर्सन प्रोफेसर डॉ. शीतल सिंगला ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के काउंटडाउन कार्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय का चयन होना हम सभी के लिए गर्व की बात है।

Advertisement