Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आयुष दुहन ने किया स्कूल टॉप, CBSE 12वीं में मॉडल संस्कृति स्कूल सीवन का परिणाम 97.69%

सीवन, 14 मई (निस)राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सीवन ने सीबीएसई 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। कुल 130 विद्यार्थियों में से 127 पास होकर विद्यालय का परिणाम 97.69 प्रतिशत रहा। विद्यालय के छात्र आयुष दुहन, संदीप कुमार...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सीवन, 14 मई (निस)
राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सीवन ने सीबीएसई 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। कुल 130 विद्यार्थियों में से 127 पास होकर विद्यालय का परिणाम 97.69 प्रतिशत रहा।

विद्यालय के छात्र आयुष दुहन, संदीप कुमार के पुत्र, ने 500 में से 467 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। द्वितीय स्थान पर पलक प्रीत कौर रहीं, जिन्होंने 457 अंक प्राप्त किए, जबकि निखिल ने 431 अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया।

Advertisement

खंड शिक्षा अधिकारी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुदर्शन शर्मा (स्टेट अवार्डी) ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को इस सफलता पर बधाई दी। उन्होंने कहा, "यह परिणाम स्कूल के गुणवत्तापूर्ण शिक्षण और बच्चों की मेहनत का प्रमाण है।"

टॉपर आयुष दुहन ने बताया कि वह भविष्य में इंजीनियर बनना चाहता है। उसने हाल ही में जेईई मेन्स में भी 99.73 परसेंटाइल के साथ 4126 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की है। आयुष ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और दादा-दादी को देते हुए कहा कि "घर का अनुशासन और शिक्षकों का मार्गदर्शन ही मेरी प्रेरणा हैं।"

गौरतलब है कि आयुष के पिता स्वयं इसी विद्यालय में फाइन आर्ट्स प्राध्यापक हैं।

Advertisement
×