रोग को जड़ से खत्म करता है आयुर्वेद
राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर मैराथन को मेयर राजीव जैन ने दिखाई झंडी
आयुर्वेद प्राचीन पद्धति है जो रोगों को जड़ से खत्म करती है। यह हमारी विधा है, जिसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार होना चाहिए। बेहतरीन स्वास्थ्य के लिए घर-घर आयुर्वेद, जन-जन आयुर्वेद का संदेश जरूरी है। मंगलवार को मेयर राजीव जैन ने राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा महाराणा प्रताप चौक से आयुर्वेद मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया और यह
बात कही।
मेयर राजीव जैन ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया, यह संदेश वास्तविक है, जिसको अमल में लाना चाहिए। अच्छे स्वास्थ्य पर हम कोई भी कार्य सही प्रकार से कर सकते हैं। बीमार शरीर के साथ प्रगति पथ पर आगे बढ़ना संभव नहीं है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमें आयुर्वेद की ओर कदम बढ़ाने चाहिए। मेयर ने कहा कि लोगों को आह्वान किया कि वे आयुर्वेद को अपनायें। आयुर्वेद रोग को पूर्ण रूप से खत्म करता है। जड़ी-बूटियों से आयुर्वेदिक दवाएं तैयार की जाती हैं जो हर प्रकार की बीमारियों में लाभकारी होती हैं। मैराथन दौड़ और आयुर्वेद दिवस को सफल बनाने में डॉ. मीनू बत्रा, डॉ. रजनीश कुमार, डॉ. जयदीप सिवाच, डॉ. विनय चौधरी, डॉ. दीक्षा, डॉ. अंकिता, डॉ. पूनम नैन, योग विशेषज्ञ संगीता देवी व योग सहायक जीत राम मौजूद रहे।