स्वामी भीष्म लाइब्रेरी में किया स्वच्छता के लिए जागरूक
लाइब्रेरी में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लाइब्रेरियन संदीप लोहट ने स्वच्छता अभियान की टीम का स्वागत किया। आईईसी टीम में दीपा व शोभा, सुगम स्वच्छता सुपरवाइजर सुरेंद्र बेनीवाल, स्वच्छता मोटिवेटर रेनू भूषण, सफाई निरीक्षक राहुल बामनिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
आईईसी टीम में आई दीपा कुमारी ने सभी पाठकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया व पाठकों से प्रश्न भी पूछे। उन्होंने सुगम स्वच्छता की गाड़ियों द्वारा डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण तथा गीला व सूखा कचरा अलग-अलग बारे अवगत कराया गया। उन्होंने पाठकों से अपील की कि सिंगल यूज प्लास्टिक व हानिकारक पॉलीथिन का प्रयोग न करें।
लाइब्रेरियन सन्दीप लोहट ने बताया कि आने वाले दिनों में लाइब्रेरी पाठकों से स्वच्छता के बारे में प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी। स्वच्छता टीम ने हर्बल पार्क में पौधा लगाकर पर्यावरण का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में शीतल, ललिता, दीपा, अमीषा, अन्नू, रूमा, प्रेरणा, नन्दनी, लक्ष्मी, साहिल, पवन, देवीलाल, भारत भूषण, विन्दम, मनीषा भी मौजूद रहीं।