Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पेयजल की समस्याओं को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

जगाधरी, 20 जून ( हप्र)भीषण गर्मी में बढ़ती पेयजल की मांग को देखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान को तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में जगाधरी के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जगाधरी, 20 जून ( हप्र)भीषण गर्मी में बढ़ती पेयजल की मांग को देखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान को तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में जगाधरी के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय में एसडीओ पलविंदर सिंह की अध्यक्षता में एक मीटिंग आयोजित की गई।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री के निर्देशानुसार यह अभियान गत माह से प्रदेश भर में जारी है। गांव में अनेक लोग ऐसे हैं जो पेयजल का उपयोग सब्जियों में खेती की सिंचाई के लिए भी कर रहे हैं। कई लोगों ने मनमाने ढंग से अवैध रूप से कनेक्शन ले रखे हैं वह सब्जियां-बाड़े में उस पानी का प्रयोग करते थे जिसकी वजह से गांव में सभी जगह पर पीने का पानी नहीं पहुंच पा रहा था। इन्हीं अवैध कनेक्शनो को बंद करने के लिए विभाग द्वारा पिछले महीने से लगातार अभियान चलाया जा रहा है ताकि गांव में अंतिम छोर पर बसे घरों तक सुचारू रूप से पेयजल पहुंच सके।

Advertisement

रजनी गोयल ने बताया कि जिले के सातों खंड में जल संरक्षण को लेकर जन जागरूकता अभियान जारी है। वहीं एसडीओ पलविंदर सिंह ने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग केवल पीने के पानी की 55 लीटर प्रति व्यक्ति की दर से पानी की सप्लाई करता है, न कि कृषि कार्यों के लिए। भीषण गर्मी और पेयजल की मांग को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक उपभोक्ता को अपने पेयजल कनेक्शन पर टूंटी अवश्य लगवानी चाहिए। ओवरहेड टैंक पर वाटर अलार्म लगवाना चाहिए और जल का सदुपयोग करना चाहिए। गोयल ने बताया कि विभागीय कर्मचारियों द्वारा सभी ब्लॉकों में ग्राम जल एवं सीवरेज समिति की बैठक, जल चौपाल, डोर टू डोर विजिट, जल घर चेक, लीकेज ठीक करवाना, नियमित रूप से क्लोरिनेशन चेक, इत्यादि करवाया जा रहा है।

जूनियर इंजीनियर कमल बख्शी की अगुवाई में लवाणी में 6 , मुस्तफाबाद में 6 थाना छप्पर में 12 अवैध कनेक्शन बंद करवाए गए । वहीं दूसरी और जूनियर इंजीनियर धर्मवीर सिंह राठी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत लोपो में खेतों में 5 अवैध कनेक्शन बंद करवाए गए। इसी प्रकार जूनियर इंजीनियर पवन कुमार के नेतृत्व में रादौर में 10, भूरे का माजरा में 18 अवैध कनेक्शन कटवाए गए, ताकि सभी ग्राम वासियों को निर्बाध रूप से पानी मिल सके।

Advertisement
×