Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जागरूकता, सावधानी से बच सकती है सड़क दुर्घटना

जगाधरी, 31 मई (हप्र) बूडिया गेट पुलिस चौकी प्रभारी गुरदयाल सिंह ने अग्रसेन कॉलेज स्टाफ के साथ विद्यार्थियों को साइबर क्राइम, यातायात नियमों व नशा मुक्ति के बारे में जागरूक किया और शपथ दिलवाई। पुलिस चौकी प्रभारी ने सड़कों पर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जगाधरी के अग्रसेन कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बोलते पुलिस चौकी बूडिया गेट प्रभारी गुरदयाल सिंह। -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 31 मई (हप्र)

बूडिया गेट पुलिस चौकी प्रभारी गुरदयाल सिंह ने अग्रसेन कॉलेज स्टाफ के साथ विद्यार्थियों को साइबर क्राइम, यातायात नियमों व नशा मुक्ति के बारे में जागरूक किया और शपथ दिलवाई। पुलिस चौकी प्रभारी ने सड़कों पर प्रतिदिन हो रही दुर्घटनाओं के बारे में कहा कि हमारी लापरवाही से ही ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। दुर्घटना पीड़ित परिवार के लिए मुसीबत लेकर आती है। थोड़ी सी सावधानी और जागरूकता से दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। सभी को यातायात के नियमों की पालना करनी चाहिए। अंडरऐज कोई भी छात्र वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, रॉन्ग साइड वाहन न चलाएं, दोपहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंग न करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशा करके वाहन न चलाएं। उन्होंने कहा कि शराब, अफीम, गांजे का सेवन हमारे जीवन के लिए बहुत हानिकारक होता है। नशे के दुष्प्रभाव का सीधा असर हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से बचने बारे विशेष जानकारी दी। उन्होंने बतलाया कि किसी भी अनजान व्यक्ति की कॉल पर भरोसा करके आप अपने बैंक खात, कैडिट, डेबिट कार्ड की जानकारी सांझा न करे। अपने फेसबुक, व्हाट्सएप का पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहे। ओटीपी को किसी से भी शेयर न करे, किसी भी अनजान व्यक्ति का वीडियो काल न उठाए। साइबर अपराध से बचने हेतू सतर्कता बरतें तथा दूसरों को भी जागरूक करें।

Advertisement

Advertisement
×