Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ग्लोबल वार्मिंग के प्रति जागरूकता जरूरी : हरविन्द्र कल्याण

करनाल, 6 जुलाई (हप्र)हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण आज पृथ्वी का औसत तापमान बढ़ रहा है, जिसके कारण लोगों को कहीं बाढ़ तो कहीं सूखे का सामना करना पड़ रहा है। समाज को...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

करनाल, 6 जुलाई (हप्र)हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण आज पृथ्वी का औसत तापमान बढ़ रहा है, जिसके कारण लोगों को कहीं बाढ़ तो कहीं सूखे का सामना करना पड़ रहा है। समाज को मिलकर ऐसी चुनौतियों का सामना करना होगा। इसके लिए लोगों में जागरूकता जरूरी है।

हरविन्द्र कल्याण रविवार को सेक्टर-8 के महाराजा अग्रसेन भवन में जेसीआई इंडिया जोन 10 गोल्ड मिडकॉन 2025 महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। महोत्सव का आयोजन जेसीआई करनाल गोल्ड की ओर से किया गया। इस मौके पर लक्की ड्रा निकाला गया। जेसीआई सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष का सम्मान किया। हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि जेसीआई के कार्यक्रमों से उनका पुराना जुड़ाव है। समाज हित में किए जा रहे कार्यों के लिए उन्होंने जेसीआई सदस्यों को शुभकामनाएं व बधाई दीं। उन्होंने कहा कि जिस भी व्यक्ति में समाज अथवा गरीब के लिए कुछ करने का भाव जागृत होता है तो यह उसका उत्थान (राइज अप) है। नेतृत्व के गुण हर व्यक्ति में होते हैं, लेकिन लीडर वही है जो किसी भी चुनौती को पार करने की पहल करे। जेसीआई सदस्य स्वास्थ्य जागरूकता, व्यक्ति निर्माण, पर्यावरण, चिकित्सा शिविरों का आयोजन जैसे क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैसे तो सरकार विकास और गरीबों के हित अनेक कार्य कर रही है, लेकिन थोड़ी बहुत कहीं कमी भी रह जाती है तो जेसीआई जैसी संस्थाएं उसे दूर करने का काम करती हैं।

Advertisement

हर व्यक्ति की यह कर्त्तव्य है कि वह पारिवारिक जिम्मेदारियां का निर्वहन करते हुए करते हुए समाज के उपेक्षित, गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करे। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष से करनाल के किसी एक चौक का नाम जेसीआई के नाम पर रखने की मांग की गई। महोत्सव में जोन प्रेसिडेंट राहुल सिंगला , चेयरमैन अंकित मित्तल के अलावा प्रमोद बंसल, विनोद गुप्ता, बाबी गोयल, नवीन गुप्ता, श्रेयांश बंसल, नेहा गर्ग आदि ने भाग लिया।

Advertisement
×