बेलरखा स्कूल में बाल विवाह के प्रति किया जागरूक
हरियाणा शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेलरखा में बाल विवाह की रोकथाम के उद्देश्य से एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यापक प्रदीप जागलान ने बताया कि इस अवसर पर कक्षा 11वीं की छात्रा सुनैना ने सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों को सामूहिक रूप से बाल विवाह रोकने की शपथ दिलाई। छात्रा सुनैना ने बताया कि अगर समाज में कहीं बाल विवाह जैसी घटनाएं होती दिखाई दें, तो इसकी जानकारी तुरंत ग्राम सरपंच या प्रशासन को दें ताकि समय रहते इस सामाजिक कुरीति पर अंकुश लगाया जा सके। प्रधानाचार्य बलजीत गोयत ने अपने संबोधन में बताया कि बाल विवाह बच्चों के शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक विकास में गंभीर बाधा उत्पन्न करता है। हमें सभी को मिलकर इस सामाजिक बुराई को समाप्त करना है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे समाज की इन बुराइयों के प्रति सजग रहें।