स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रशासन कैथल की ओर से ग्राम पंचायत जुनेदपुर को ग्रामीण विकास कार्यों एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य...
Advertisement
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रशासन कैथल की ओर से ग्राम पंचायत जुनेदपुर को ग्रामीण विकास कार्यों एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने गांव के सरपंच लखविंदर सिंह को प्रशंसा-पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे। सम्मान प्राप्त करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में सरपंच लखविंदर सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत जुनेदपुर में निरंतर विकास कार्य चल रहे हैं और स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी वे विकास और स्वच्छता के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
Advertisement
Advertisement