ऑटो चालक पर डंडों से हमला, वीडियो वायरल, 3 गिरफ्तार
समालखा, 12 जुलाई (निस)
समालखा जीटी रोड गुरुद्वारे के पास के शुक्रवार सुबह 11 बजे कुछ युवकों ने एक ऑटो चालक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित ने बताया कि टेंपो में तेल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर पहुंचा तभी कुछ युवकों ने उस पर हमला कर दिया। वहां से भागकर वह पुल के समीप खड़ी पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने उन्हें चौकी में जाने के लिए कहा। तभी युवक फिर से टेंपो के पास पहुंचे और पुलिस के सामने उसके भाई को लाठी-डंडों से पीटने लगे। पीड़ित ने बताया कि युवक जाते-जाते कह रहे थे कि आगे से तुमको टेंपो नहीं चलाने देंगे। चौकी इंचार्ज जितेंद्र अंतिल ने बताया की शुक्रवार सुबह का झगड़ा है। पीड़ित पप्पू ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दी है। पप्पू की शिकायत पर आरोपियों गौरव दीपक सीलु रोकी गर्फ रोहित के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।