Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ऑड-ईवन फार्मूले के खिलाफ सड़क पर उतरे ऑटो व ई-रिक्शा चालक, आज से हड़ताल

प्रदर्शन करते पहुंचे जिला सचिवालय, सौंपा ज्ञापन, कांग्रेस नेता रमेश मलिक, सचिन कुंडू ने दिया समर्थन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पानीपत में सोमवार को मंडी से पैदल जिला सचिवालय ज्ञापन देने के लिये आटो चालकों के साथ जाते कांग्रेस नेता सचिन कुंडू व रमेश मलिक। -हप्र
Advertisement

पानीपत शहर में जिला एवं पुलिस प्रशासन ने एक सितंबर से ऑटो और ई-रिक्शा पर ऑड-ईवन का फॉर्मूला लागू किया गया था। जिसका ऑटो और ई-रिक्शा चालकों द्वारा पहले से ही विरोध किया जा रहा है। इसी के विरोध में सोमवार को भारी संख्या में ऑटो और ई-रिक्शा चालक पानीपत की नई अनाज मंडी में इकट्ठे हुए और वहां रोष प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन को सीटू प्रदेश महासचिव जयभगवान, ऑटो एवं ई-रिक्शा चालक यूनियन पानीपत (सीटू) के प्रधान नरेश डाहर, महासचिव विनोद सिवाह, संरक्षण नफीस खान व कैशियर कमल शर्मा आदि नेताओं ने संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ग्रामीण रमेश मलिक और कांग्रेस के पूर्व युवा प्रदेशाध्यक्ष सचिन कुंडू भी कार्यकर्ताओं के साथ चालकों के प्रदर्शन में पहुंचे और कांग्रेस की तरफ से समर्थन दिया गया।

Advertisement

ऑटो एवं ई-रिक्शा चालक अनाज मंडी से जीटी रोड होते हुए जिला सचिवालय पहुंचे और रास्ते में जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान कांग्रेस नेता सचिन कुंडू व रमेश मलिक भी संविधान की पुस्तक लेकर रिक्शा चालकों के साथ पैदल चले और कहा कि सरकार व प्रशासन को यह फार्मूला लागू करने से पहले एक बार ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों से मीटिंग करनी चाहिए थी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रशासन ने यह फैसला लागू करके ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों को महीने में 15 दिन के लिये बेरोजगार कर दिया है।

उन्होंने कहा कि ये चालक तो रोजाना ऑटो एवं ई-रिक्शा चलाकर अपना व अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं और महीने में 15 दिन उनके ऑटो एवं ई-रिक्शा ही नहीं चलेगे तो इनके भूखे मरने की नौबत आ जाएगी। इसलिये सरकार व जिला प्रशासन से मांग है कि ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों की इस समस्या का समाधान किया जाये।

वहीं यूनियन नेताओं ने जिला सचिवालय में पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और प्रशासन को चेताया कि यदि ऑटो एवं ई रिक्शा पर ऑड ईवन के फार्मूले को वापस नहीं लिया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मंगलवार से शहर में पूर्ण रूप से ऑटो एवं ई-रिक्शा चालक हडताल रखेंगे और जिला सचिवालय के सामने पुल के नीचे धरना दिया जाएगा। प्रदर्शन को राजकुमार, संजय, परमजीत बिंटा, संजय शर्मा, अर्जुन देव, सचिन, धर्मपाल व सीटू नेता जय भगवान आदि ने भी संबोधित किया।

Advertisement
×