प्रदेश की मंडी में उत्तर प्रदेश का धान बेचने का प्रयास
अनाज मंडी मार्केट कमेटी सचिव ने 10 वाहनों को किया बाहर
जिलेभर में धान कटाई का सीजन चरम पर पहुंच चुका है, 50 प्रतिशत धान की कटाई हो चुकी है। मंडियों में धान की आवक भी बढ़ रही है। कई व्यापारी इसी का फायदा उठाने के लिए उत्तर प्रदेश से लाई धान को प्रदेश की मंडियों में लाकर बेचने का प्रयास कर रहे हैं।सोमवार को मार्केट सचिव आशा ने चैकिंग के दौरान धान से भरे 10 ऐसे वाहन पकड़े हैं, जिनमें यूपी से ट्रेड करके लाया धान था। वाहन चालक मार्केट सचिव को कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए। जिसके बाद मंडी सचिव ने धान से भरे वाहन चालकों को मंडी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने बिना वैध दस्तावेज के धान लाकर मंडी में घुसने वाले लोगों को चेतावनी दी और कहा कि मंडी में बाहरी राज्यों से ट्रेड करके लाया धान किसी भी सूरत में बिकने नहीं दिया जाएगा। मंडी में वे किसान धान लाकर बेच सकते है, जिनका नाम ई-खरीद पोर्टल पर दर्ज हो और वे हरियाणा के किसान हो। उन्होंने कहा कि अगर इस कार्य में मंडी का कोई भी व्यक्ति ट्रेड करके लाए धान को बिकवाने में मदद करता हुआ पाया गया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।