Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हमला करके जिम ट्रेनर की बाजू तोड़ी, दूसरे के सिर पर वार

अम्बाला शहर, 23 फरवरी (हप्र) मामूली विवाद के चलते एक युवक ने अपने कई साथियों के साथ एक जिम ट्रेनर व उसके दोस्त पर डंडों व राडों से हमला बोल दिया। इसमें जिम ट्रेनर की जहां बाजू में फ्रेक्चर आ...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अम्बाला शहर, 23 फरवरी (हप्र)

मामूली विवाद के चलते एक युवक ने अपने कई साथियों के साथ एक जिम ट्रेनर व उसके दोस्त पर डंडों व राडों से हमला बोल दिया।

Advertisement

इसमें जिम ट्रेनर की जहां बाजू में फ्रेक्चर आ गया, वहीं दूसरे दोस्त के सिर से खून निकल पड़ा। पुलिस ने कई के खिलाफ केस दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू की है। जिम ट्रेनर अपने दोस्त का विवाद समाप्त करवाने उसके साथ मौके पर पहुंचा था। इस संबंध में जिम ट्रेनर अमन राणा निवासी परशुराम नगर अम्बाला शहर की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

अमन ने पुलिस को बताया कि उसका जानकार गुरजिन्द्र सिंह निवासी गांव लाचडु कलां गन्नौर जिम में आया था, जिसने उसे बताया कि वह जलबेड़ा रोड पर अपनी एक जानकार के बुटीक पर अपने दोस्त सारांश निवासी गांव यारा के साथ कार में गया था। जैसे ही वह अकेला बुटीक के अंदर गया तो वहां उसकी जानकार के पास बैठे लड़के ने बिना बताए अंदर आने पर एतराज किया, जिससे उससे कुछ बहस हो गई।

जानकार के समझाने पर वह अपने दोस्त के साथ जब सेक्टर-9 की मार्केट में पहुंचा तो बुटीक में बैठे उसी लड़के ने फोन करके गाली-गलौच करते हुए वापस बुटीक पर आने को कहा है। अमन के अनुसार उसकी यह बात सुनने के बाद विवाद खत्म करवाने के उद्देश्य से गुरजिंद्र के साथ बुटीक पर पहुंचे। वह कार से नीचे उतरे ही थे कि नपिंद्र सिंह ने गुरजिंद्र सिंह को गले से पकड़ लिया।

उसी समय सफेद रंग की स्कारपियो में आये 8-10 लड़कों ने डंडे व लोहे की राडों से उस पर व गुरजिंद्र सिंह पर हमला बोल दिया। लड़ाई होती देख सारांश मौके से भाग गया जबकि गुरजिंद्र सिंह के सिर से खून निकलने लग गया तो सभी हमलावर उन्हें जान से मारने की धमकियां देते हुए स्कार्पियो सहित भाग गये। हमलावरों के भाग जाने के बाद सारांश आकर गुरजिंद्र सिंह को उसकी कार सहित ले गया और वह इलाज के लिये सिविल हस्पताल अम्बाला शहर पहुंचा।

अमन ने बताया कि यहां डाक्टर ने लगी चोटों के बारे एमएलआर तैयार की। एक्सरे कराये तो उसमें बाजू में फ्रेक्चर बताकर सोमवार को आने को कहा। अमन ने हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Advertisement
×