इसराना व बापौली मंडी में अगले माह से नई बिल्डिंग में चलेगी अटल कैंटीन
जिले की पानीपत व समालखा अनाज मंडियों में पहले से ही अटल किसान-मजदूर कैंटीनें चल रही है और इनमें किसानों व मजदूरों को 10 रुपये में खाना मिलता है। जिला की अन्य मंडियों इसराना, बापौली व मतलौडा में भी मार्केटिंग बोर्ड द्वारा किसानों व मजदूरों की सुविधा के लिये इसी वर्ष गेहूं के सीजन में अटल कैंटीनें खोली गई थीं। इसराना व बापौली में खोली गई कैंटीनों की अपनी स्थायी बिल्डिंग नहीं थी। मार्केटिंग बोर्ड द्वारा अब करीब 40 लाख से इसराना व बापौली में बनवाई जा रही अटल कैंटीनों की बिल्डिगों का अधिकतर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसराना की नई मंडी में मार्केट कमेटी कार्यालय परिसर में ही कैंटीन की बिल्डिंग तकरीबन बनकर तैयार हो चुकी है और उसमें अभी दरवाजे, फर्श व बिजली आदि का काम बकाया है। इसराना मार्केट कमेटी के सचिव पवन कुमार के अनुसार अगले माह सितंबर में शुरू होने वाले धान सीजन से पहले कैंटीन को चालू कर दिया जाएगा। बता दें कि इसराना मंडी में अभी तकरीबन 55-60 आढ़ती हैं और हर आढ़ती के पास 5-7 मजदूर काम करते हैं। इसके अलावा इसराना मंडी में आसपास के दर्जनों गांव के किसान अपनी फसल लेकर आते हैं। इसराना मंडी में स्थायी बिल्डिंग में अटल कैंटीन चालू होने से करीब एक हजार किसानों व मजदूरों को 10 रुपये में खाना उपलब्ध होगा। वहीं बापौली मंडी में भी एक हजार से ज्यादा किसानों व मजदूरों को कैंटीन का लाभ होगा।
सचिव बोले- दरवाजे, फर्श व बिजली की फिटिंग का काम बकाया
इसराना मार्केट कमेटी के सचिव पवन कुमार ने बताया कि कमेटी कार्यालय के पास ही अटल कैंटीन की बिल्डिंग निर्माण का अधिकतर कार्य पूरा हो चुका है और अभी दरवाजे, फर्श व बिजली की फिटिंग आदि का काम बकाया है और अगले माह 15 सितंबर के आसपास निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। धान का सीजन भी तकरीबन 20-25 सितंबर के आसपास ही शुरू होगा और धान का सीजन शुरू होने से पहले ही कैंटीन को चालू कर दिया जाएगा।