जर्मन अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के लिये आईटीआई में लगी असेसमेंट वर्कशॉप
सांसद नवीन जिंदल फाउंडेशन एवं उसके सांझेदार मैजिक बिलियन प्रतिष्ठित जर्मन अप्रेंटिसशिप के लिए राजकीय आईटीआई पिंजूपुरा में एक विशेष असेसमेंट वर्कशॉप का आयोजन किया गया। फाउंडेशन की तरफ से रिटायर्ड कर्नल अरुण चंदेल, मनीष मिश्रा, तान्या कला तथा मैजिक बिलियन की तरफ से कंपनी के फाउंडर रिटायर्ड कर्नल बसब्ब बैनर्जी, वसीम जयदी, हरेराम गौड व उनकी टीम ने कार्यशाला का आयोजन किया। वर्कशॉप की शुरुआत करते हुए सर्वप्रथम मैजिक बिलियन की तरफ से आई हुई टीम ने छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया। कार्यशाला को आगे बढ़ाते हुए फाउंडेशन से रिटायर्ड कर्नल अरुण चंदेल व मनीष मिश्रा ने सांसद नवीन जिंदल द्वारा चलाए जा रहे अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के बारे में विस्तार से बताया कि किस तरह से छात्र जर्मनी जैसे प्रतिष्ठित देशों में युवा अपने कौशल को निखार सकते हैं। मैजिक बिलियन के फाउंडर बसब्ब बैनर्जी ने बताया कि कंपनी नवीन जिंदल फाउंडेशन के साथ मिलकर पहले भी काफी संख्या में छात्रों को जर्मनी जैसे देश में अप्रेंटिसशिप के लिए भेज चुकी है। संस्थान के प्रधानाचार्य भूपेन्द्र पाल सिंह ने इस वर्कशॉप के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया।