विधानसभा स्पीकर ने यूनिटी मार्च को दिखाई हरी झंडी
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि यूनिटी मार्च देश की विभिन्नता, मूल्यों और समाज की सद्भावना का प्रतीक है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में की थी, जिसका उद्देश्य...
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि यूनिटी मार्च देश की विभिन्नता, मूल्यों और समाज की सद्भावना का प्रतीक है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में की थी, जिसका उद्देश्य सरदार पटेल के आदर्शों और सोच को जन-जन तक पहुंचाना है। हरविन्द्र कल्याण रविवार को यहां एनडीआरआई चौक पर मेरा युवा भारत एवं जिला प्रशासन की ओर से आयोजित यूनिटी मार्च को हरी झंडी दिखाने से पहले लोगों को संबोधित कर रहे थे।
इससे पहले उन्होंने पूर्व उपप्रधानमंत्री सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। करीब 7 किमी लंबे यूनिटी मार्च में बड़ी संख्या में युवाओं, पार्टी कार्यकर्ताओं, एनसीसी स्वयं सेवकों, स्कूली विद्यार्थियों और विभिन्न सामाजिक संस्थानों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों व सोच को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ऐसी यात्राएं निकाली जा रही हैं। सरदार पटेल ने रियासतों को मिलाकर अखंड भारत बनाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया में आगे बढ़ रहा है। यही एकता और राष्ट्रवाद की विशेषता है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में जनभागीदारी की आवश्यकता है।
इस मौके पर उन्होंने यात्रा में शामिल लोगों को नशामुक्त व आत्मनिर्भर भारत की शपथ दिलाई। इस मौके पर मेरा युवा भारत के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. लाल सिंह, मेयर रेनू बाला गुप्ता व जिला भाजपा अध्यक्ष प्रवीन लाठर ने भी विचार रखे। इस अवसर पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, इंद्री के राम कुमार कश्यप, नीलोखेड़ी के भगवान दास कबीरपंथी सहित अन्य मौजूद रहे।

