विधानसभा स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं 1 दिसंबर से होंगी शुरू : रविन्द्र धीमान
सांसद खेल प्रतियोगिताओं के तहत कैथल के सभी ब्लॉकों व विधानसभा स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही हैं। इनका उद्देश्य युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करना, नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना और ग्रामीण व...
सांसद खेल प्रतियोगिताओं के तहत कैथल के सभी ब्लॉकों व विधानसभा स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही हैं। इनका उद्देश्य युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करना, नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करना है। बुधवार को सांसद नवीन जिंदल के कार्यालय जिला प्रभारी रविंद्र धीमान ने गांव हाबड़ी में हॉकी स्टेडियम का दौरा किया। उन्होंने हॉकी स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों से बातचीत कर हॉकी स्टेडियम की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव के तहत विधानसभा स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं 1 दिसंबर से शुरू होंगी। खिलाड़ियों के उत्साह और मेहनत को देखते हुए यह स्पष्ट है कि इस बार प्रतियोगिताएं और भी बेहतर स्तर पर होंगी। इसके अलावा आगामी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय प्रति स्पर्धाओं में भाग लेकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का काम करेंगे। इस अवसर पर प्रशिक्षक गुरमीत, प्रशिक्षक सुरेंद्र प्रताप, राहुल शर्मा, आशीष व रजत मौजूद रहे।

