Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एशिया की सबसे पुरानी व बड़ी थोक कपड़ा मार्केट को मिलेगी ‘पार्किंग की सौगात’

मुख्यमंत्री नायब सैनी 28 को करेंगे लोकार्पण एशिया की सबसे पुरानी और बड़ी मार्केट तथा दिल्ली का चांदनी चौक कहे जाने वाले थोक मनियारी बाजार के दुकानदारों को आजादी के बाद पार्किंग की सौगात मिलने का रास्ता साफ हो...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अम्बाला शहर में नवनिर्मित पार्किंग स्थल। -हप्र
Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सैनी 28 को करेंगे लोकार्पण

एशिया की सबसे पुरानी और बड़ी मार्केट तथा दिल्ली का चांदनी चौक कहे जाने वाले थोक मनियारी बाजार के दुकानदारों को आजादी के बाद पार्किंग की सौगात मिलने का रास्ता साफ हो गया है। 28 जुलाई को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अम्बाला शहर आकर इसका विधिवत लोकार्पण करेंगे।

दरअसल हरियाणा बनने के बाद से ही कपड़ा व्यापारी इसकी मांग करते रहे हैं। सभी सरकारों में आश्वासन तो खूब मिले लेकिन काम किसी ने पूरा नहीं किया। पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल के प्रयासों से बनी कार पार्किंग का बेहद जल्द उद्घाटन होने जा रहा है।

Advertisement

अंबाला शहर कपड़ा मार्किट के करीब 800 दुकानदारों, मनियारी एवं जरनल मार्केट के करीब 1000 दुकानदारों की महत्वपूर्ण मांग पूरी होने जा रही है। अभी तक कपड़ा मार्किट में या आसपास पार्किंग की ठोस व्यवस्था न होने की वजह से लगभग 800 दुकानदारों का व्यापार ठप होने की कगार पर पहुंच गया था। इसी कारण कपड़ा मार्केट पहले अग्रसेन चौक की ओर तथा बाद में कालका चौक तक विस्तारित हो चुकी है। मार्किट में दिनभर जाम की समस्या भी बनी रहती थी।

दुकानदारों के लिए लाइफ लाइन

कपड़ा मार्किट एसोसिएशन के प्रधान विशाल बत्रा सहित अन्य दुकानदारों का कहना है कि पूर्व मंत्री असीम गोयल द्वारा दी गई यह सौगात लगभग 800 दुकानदारों के लिए नया जीवन लेकर आई है। यह कार पार्किंग दुकानदारों के लिए किसी लाइफ लाइन से कम नहीं। इसके निर्माण के लिए दुकानदारों ने पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल का आभार व्यक्त किया।

आज कपड़ा मार्किट के दुकानदारों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की और उनको सीएम नायब सैनी के कार्यक्रम का निमंत्रण दिया। 28 जुलाई को सीएम मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए अंबाला शहर आ रहे हैं। उसी दिन इस पार्किंग का उद्घाटन भी किया जाएगा। इसके साथ ही सीएम जनसुई बस स्टैंड व बिजली विभाग से संबंधित कई प्रोजेक्ट्स की भी सौगात अंबाला वासियों को देंगे।

-असीम गोयल, पूर्व मंत्री

Advertisement
×